नाबालिक के अपहरण का आरोप, एसपी से शिकायत
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
- नाबालिक के अपहरण का आरोप, एसपी से शिकायत
- परिजनों ने भैंसदेही थाने के खिलाफ लगाए गुमराह करने के आरोप
बैतूल। भैंसदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम ढोन्डी में एक नाबालिक के अपहरण का मामला सामने आया है। नाबालिक कक्षा दसवीं की छात्रा है। छात्रा के अचानक गायब हो जाने की शिकायत परिजनों ने भैंसदेही थाने में की है। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने संदेह के आधार पर भैंसदेही थाने में नामजद शिकायत की थी, लेकिन भैंसदेही थाना द्वारा अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता महिला भागरती पति सालिकराम ने इस मामले में एसपी को शिकायत आवेदन प्रेषित कर उनकी नाबालिक बेटी की खोजबीन करने की मांग की है।
शिकायतकर्ता के अनुसार उनकी पुत्री की उम्र 15 वर्ष है जो कक्षा 10वी की पढ़ाई कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया अनावेदक मनोज मावसकर पिता मिसरी निवासी ग्राम गांगरखेडा चिकलधरा महाराष्ट्र, परवीन जावलकर पिता जगदीश ग्राम सिवनपाट, दिनेश कास्देकर ग्राम ढोन्डी ने उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है, जिसकी शिकायत भैंसदेही थाने में दर्ज करवाई थी, भैंसदेही थाने के द्वारा आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। शिकायतकर्ता का कहना है भैंसदेही थाने में शिकायत की रिपोर्ट अज्ञात के नाम दर्ज कर गुमराह किया गया है, जबकि उन्होंने नामजद शिकायत की थी। रिपोर्ट में किसी का नाम नही है, अज्ञात के नाम से जानकारी दी गई है। आवेदक ने सपा से आग्रह किया है कि मामले में उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाए।