scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से सस्पेंड

Scn News India

ramdev

ब्यूरो रिपोर्ट 

बाबा रामदेव के दर्जन भर से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर प्रतिबंध लग गया है। यह प्रतिबंध पतंजलि की दिव्य फार्मेसी से जुड़े भ्रामक विज्ञापन के सिलसिले में लगा है। यह जानकारी उत्तराखंड के लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक एफिडेविट में दी है। अथॉरिटी के मुताबिक पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

जिनमे

  1. श्वासारि गोल्ड,
  2. श्वासारि वटी,
  3. दिव्य ब्रोंकोम,
  4. श्वासारि प्रवाही,
  5. श्वासारि अवलेह,
  6. मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर,
  7. लिपिडोम,
  8. बीपी ग्रिट,
  9. मधुग्रिट,
  10. मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर,
  11. लिवामृत एडवांस,
  12. लिवोग्रिट,
  13. आईग्रिट गोल्ड और
  14. पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप शामिल हैं।