scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

विधिक साक्षरता हर नागरिक के लिए जरूरी : जस्टिस पांडे

Scn News India

  • विधिक साक्षरता हर नागरिक के लिए जरूरी : जस्टिस पांडे
  • शासकीय एकलव्य महिला आईटीआई में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

बैतूल -शासकीय एकलव्य महिला आईटीआई बैतूल में मंगलवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। विशेष न्यायाधीश (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) श्रीमती दिव्यांगना जोशी पाण्डे ने छात्राओं को बताया कि हर नागरिक को विधि की समझ होना बहुत जरूरी है। क्योंकि तथ्य की भूल माफ हो सकती है, परंतु विधि की मूल माफ नहीं की जाती। साइबर क्राइम के अंतर्गत धोखाधड़ी से सतर्क रहने की समझाइश देते हुए उन्होंने बताया कि इंटरनेट के उपयोग में बहुत सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कानून के दुरुपयोग के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णयों के परिपेक्ष्य में बताया कि दहेज प्रताड़ना एवं अन्य प्रकरणों में कानून के दुरूपयोगों रोका गया है। भारतीय दण्ड संहिता एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता के अनुसार ही पुलिस एवं न्यायपालिका कार्य करती है।


         शिविर में उपस्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री रत्नेश पाल ने घरेलू हिंसा अधिनियम की जानकारी देते हुए बताया कि किसी महिला के साथ हो रही हिंसा की शिकायत कोई अन्य व्यक्ति भी कर सकते है। न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री नयन जैन ने बताया कि राइट टू एजुकेशन के तहत सभी को 14 वर्ष की आयु तक मुफ्त शिक्षा का अधिकार मिला हुआ है। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सोमनाथ राय ने जिला विधिक प्राधिकरण एवं उसके अंतर्गत तहसील स्तर पर भी विधिक प्राधिकरण के कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि कोई भी कम आयु वर्ग का व्यक्ति नि:शुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते है। विशेष रूप से महिलाओं को नि:शुल्क परामर्श की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने लीगल वालंटियर योजना, लोक अदालत आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए कानूनी मदद की आवश्यकता होने पर विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जा रही निशुल्क सहायता का लाभ उठाने का आग्रह किया।
        कार्यक्रम का संचालन संस्था की श्रीमती विनिता पाटील प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पैरालीगल वालेंटियर श्रीमती चंद्रप्रभा चौकीकर, संस्था प्राचार्य श्री रेवाशंकर पंडाग्रे, वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी श्री दिलीप कुमार सोनी, श्रीमती पुष्पा नागले, श्रीमती विनीता पाटील, श्री विवेक दायमा, श्री राघवेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री रामनारायण गंगारे, श्री सचिन सरले, श्री संदीप धुर्वे श्रीमती रितिका ठाकुर सहित सभी स्टाफ जन एवं प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।

GTM Kit Event Inspector: