क्यु एस एस कंपनी ने पाथाखेड़ा में 2 माह बाद भी नहीं लिया लेबर लाइसेंस
ब्यूरो रिपोर्ट
1–डबलु सी एल पाथाखेड़ा में कार्यरत क्यु एस एस कंपनी में नहीं हो रहा श्रम नियमों का पालन
वेस्टर्न कोलफील्ड के सभी एरिया में कोल सैंपलिंग का कार्य क्यू एस एस कंपनी को मिला है इससे पूर्व में यह कार्य धनबाद की सिंफर कंपनी कर रही थी उसने यह कार्य उसकी पेटी कॉन्टैक्टर कोटेकना कंपनी को पेटी पर दे दिया था जो कि महाराष्ट्र मुंबई की थी उस दौरान पेटी कांट्रेक्टर कंपनी द्वारा स्थानीय श्रमिकों का जमकर शोषण किया गया जिसके कारण स्थानिय श्रमिकों ने न्यायालय की शरण ली थी और प्रकरण श्रम न्यायालय भोपाल में चल रहा है
पाथाखेड़ा के स्थानीय युवा नेता राणा प्रताप सिंह ने बताया कि वर्तमान में कोल सैंपलिंग का कार्य महाराष्ट्र मुंबई की क्वालिटी सर्विस एंड सॉल्यूशन (q.s.s) कंपनी कर रही है इस कंपनी द्वारा पाटाखेडा एरिया में मोर्चा संभालते ही विवाद को जन्म दे दिया गया उन्होंने बताया कि क्यु एस एस कंपनी को पाथाखेडा एरिया में कार्य करते हुए लगभग दो माह से अधिक का समय हो गया परंतु उनके द्वारा अभी तक जिला श्रम कार्यालय से लेबर लाइसेंस नहीं लिया गया और स्थानीय प्रबंधन के अधिकारियों से तालमेल बनाकर कार्य किया जा रहा है लेबर लाइसेंस कंपनी में कार्यरत श्रमिकों का महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जिससे स्पष्ट होता है कि उक्त कंपनी में कितने श्रमिक कार्यरत हैं और उन श्रमिकों की संपूर्ण जानकारी भी जिला श्रम अधिकारी के पास श्रम कार्यालय में दर्ज होती है परंतु क्यु एस एस कंपनी द्वारा ऐसा नहीं किया गया पूर्व मे इसी कार्य में कार्यरत रही कंपनी द्वारा भी लगभग 7 साल कार्य किया गया जिसमें से 5 साल उन्होंने बिना लेबर लाइसेंस के कार्य किया परंतु जब स्थानीय मजदूरों द्वारा न्यायालय की शरण ली गई और मामला बड़ा तो कोटेकना की पेटी कॉन्टैक्टर कंपनी केनी द्वारा आखिरी 2 सालों के लिए लेबर लाइसेंस लिया गया
कोल सैंपलिंग के कार्य में कार्यरत रहे सीताराम ईवने ने बताया कि वर्तमान में पाथाखेड़ा में चार खदानें संचालित है इन चारों खदानों में तीन पाली में काम कराया जाता है इसी प्रकार क्यु एस एस को भी कॉल सैंपलिंग के कार्य के लिए प्रती पाली में दो दो श्रमिक रखना है इस प्रकार लगभग 24 श्रमिक उक्त कंपनी को पाथाखेड़ा एरिया में कोल सैंपलिंग के लिए रखना है इसके अलावा चार श्रमिक कोल सेंपलिंग कार्यालय बीटीसी ऑफिस में रखना है
सबसे बढ़ि आश्चर्य की बात यह है क्यु एस एस कंपनी द्वारा सिर्फ 15 श्रमिक रखकर ही कार्य किया जा रहा है
इस प्रकार इस कंपनी द्वारा स्थानीय प्रबंधन से मिली भगत कर कम श्रमिकों पर कार्य का अधिक भार देकर कार्य कराया जा रहा है और स्थानीय बीटीसी प्रशिक्षित युवाओं से उनके रोजगार का अधिकार कि उनसे छिना जा रहा है
कंपनी द्वारा कोल सैंपलिंग के कार्य में पिछले कई वर्षों से कार्यरत स्थानीय श्रमिकों को भी कार्य से निकाल दिया
जिसके कारण स्थानीय शिक्षित बीटीसी कर चुके बेरोजगार युवाओं एवं ठेका श्रमिकों में रोष व्याप्त है
क्या है इनका कहना
मुझे यह जानकारी है कि कंपनी द्वारा लेबर लाइसेंस के लिए अप्लाई किया गया है अभी तक लेबर लाइसेंस क्यों नहीं बना कंपनी से बात करके ही कुछ बता पाएंगे और कितने श्रमिक कार्य कर रहे हैं यह भी दिखवाते हैं
पी के चांद
कोल सैंपलिंग इंचार्ज
वेस्टर्न कोलफील्ड एरिया पाथाखेड़ा