जिला सैनिक कल्याण अधिकारी 3 मई को सारणी दौरे पर
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल -कैप्टन (आई एन) श्री सुमीत सिंह (से.नि.) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी 3 मई 2024 को सारणी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान श्री सिंह दोपहर 10.30 बजे से 11 बजे तक नगर पालिका सारणी के सभाकक्ष में भूतपूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों की पत्नियों की समस्याओं को सुनेंगे। उन्होंने घोड़ाडोंगरी, सारणी में निवासरत सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीद सैनिकों की पत्नियों से यथा समय उपस्थित होने का अनुरोध किया है।