scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

मतदाताओं को डे नाइट क्रिकेट खेल के माध्यम से मतदान करने का दिया संदेश, नगर पालिका परिषद सारणी

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश अनुसार, नगर पालिका परिषद सारणी के मुख्य अधिकारी सी. के. मेश्राम एवं नोडल अधिकारी कमलेश पटेल के माध्यम से नगर पालिका परिषद सारणी क्षेत्र में सत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, एवं मतदाता जागरूकता अभियान के मैदानी संचालक निराकार सागर ने बताया कि, लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर एक नागरिक को मतदान करना चाहिए, इसलिए पाथाखेड़ा सारणी के फुटबॉल ग्राउंड में डे नाइट क्रिकेट खेल करवा कर मतदान करने का संदेश दिया गया, एवं खेल के मैदान में मतदान करने के लिए खिलाड़ियों का शपथ ग्रहण भी करवाया गया, खेल समाप्ति के अंत में समस्त खिलाड़ियों को मतदाता जागरूकता अभियान के प्रशस्ति पत्र भी बांटे गए, खेल के मैदान में नगर पालिका के सहायक कर्मचारी रंजीत डोंगरे, दिलीप भालेराव, राजेश वागदरे, कामदेव सोनी, कीर्ति नायक, दीपक महोबे,राकेश डोंगरे, अनिल लिलोरे, बुधराम महोबे एवं अक्षय जोशी आदि कर्मचारी उपस्थित थेl

GTM Kit Event Inspector: