scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

कोल एरिया पाथाखेड़ा में क्यु एस एस सहित कई कंपनियों में नहीं हो रहा हो श्रम नियमों का पालन

Scn News India

wcl

ब्यूरो रिपोर्ट

  • कोल एरिया पाथाखेड़ा में क्यु एस एस सहित कई कंपनियों में नहीं हो रहा हो श्रम नियमों का पालन
  • श्रम कल्याण आयुक्त भोपाल को जल्द दिया जाएगा प्रतिवेदन

वेस्टर्न कोलफील्ड एरिया पाथाखेड़ा में कोल सैंपलिंग के कार्य में कार्यरत महाराष्ट्र की क्यु एस एस, और कोल खनन के कार्य में कार्यरत पश्चिम बंगाल की जोय कंपनी एवं हैदराबाद की अरविंदो कंपनी मे श्रम नियमों का पालन नहीं हो रहा है जिसका खामियांजा स्थानीय मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है क्यु एस एस कंपनी में कम श्रमिक लगाकर काम चलाया जा रहा है और जिला श्रम कार्यालय से लेबर लाइसेंस भी नहीं लिया गया है उक्त कार्य में कम श्रमिक होने के कारण एवं स्थानीय प्रबंधन के इस ओर ध्यान नहीं देने के कारण कोयले की गुणवत्ता जांच के इस कार्य में उचित गुणवत्ता की जांच भी प्रभावित होगी
समाजसेवी राणा प्रताप सिंह ने बताया कि एक ओर कंपनियां कम श्रमिक लगाकर कार्य कर रही हैं वह दूसरी ओर बीटीसी किए हुए बहुत सारे स्थानीय युवा बेरोजगार घूम रहे हैं वहीं दूसरीओर पाथाखेड़ा एरिया के ही छतरपुर वन में कार्यरत जोय कंपनी एवं तवा वन में कार्यरत अरबिंदो कंपनी में कार्यरत श्रमिकों से 8 घंटे के बजाय 10, 11 घंटे कार्य कराया जा रहा है यह भी श्रम नियमों का उल्लंघन है और ऐसे में ठेका श्रमिकों पर कार्य का बोझ बढ़ता है उन्होंने बताया कि शोषण से जुड़े इन विषयों को लेकर जल्द एक प्रतिवेदन बनाकर श्रम कल्याण आयुक्त भोपाल को देकर उचित कार्यवाही की मांग की जाएगी