scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

वैशाख पूर्णिमा महोत्सव कि तैयारी को लेकर मन्दिर परिसर में हुई बैठक

Scn News India

sai 2

दीनू पवार की रिपोर्ट 

 सांईखेड़ा :- आगामी 17 मई से शुरू होने जा रहे वैशाख पूर्णिमा महोत्सव की तैयारी को लेकर मठ मंदिर परिसर में शनिवार को सुबह मठ मंदिर के पुजारी देवगिरी महाराज ने ग्रामीणों की बैठक लेकर कार्यक्रम की रूप रेखा लोगो के बीच रखी सात दिवसीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को सहयोग करने को कहा मठ मंदिर के मठाधीश श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी सुरेन्द्र गिरी महाराज के सानिध्य में वैशाख पूर्णिमा महोत्सव शुरू होने जा रहा है.

WhatsApp Image 2024 05 04 at 13.26.24 9669b65f

जो कि 17 मई को घट स्थापना बीजात्मक नवचंडी यज्ञ अखंड घंटानाद शुरू होगा 22 मई को पूर्ण आहुति के साथ संपन्न होगा 23 मई को ग्राम प्रदक्षिणा ग्राम देवता पुजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा एवम रात 12 बजे नरसिंह भगवान का प्रकटोत्सव मनाया जायेगा कार्यक्रम के इस अवसर पर श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी सुरेन्द्र गिरी महाराज जी के अलावा अनेकों संत महात्माओं का कार्यक्रम में आगमन होगा कार्यक्रम में शामिल होकर संत महात्माओं के दर्शन व आशिर्वाद लेने का लोगो को सौभाग्य मिलेगा।