scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Narmadapuramscn news india

वरिष्ठ पत्रकार ने राहत कोष में 5 हजार की राशि दान की

Scn News India

patrak

ब्यूरो रिपोर्ट 

नर्मदापुरम जिले के वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सिंह अरोरा उर्फ बडडे भैया ने मई को अपने जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंदों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में हजार रुपए की राशि दान की। वरिष्ठ पत्रकार श्री अरोडा ने हजार रुपए की दान राशि का चेक कलेक्टर सोनिया मीना को दिया। वरिष्ठ पत्रकार श्री अरोरा ने बताया कि वह विगत वर्षों से अपने जन्मदिन मई को मुख्यमंत्री राहत कोष में हजार रुपए की राशि दान करते आ रहे हैं। इस वर्ष भी मई को अपने 66 वे जन्मदिन पर उन्होंने अपनी परंपरा को निभाते हुए राहत कोष में 5000 की राशि दान की। श्री अरोरा ने बताया कि यह राशि उनकी बचत राशि है और उनकी इच्छा है कि यह राशि किसी जरूरतमंद के काम आ सके।