scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

महाकाली शक्ति साधन शिविर का बैतूल में होगा भव्य आयोजन

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल,सिद्धाश्रम साधक परिवार निखिल मंत्र विज्ञान के सयुक्त तत्वावधान में 18, 19मई को आनंद मैरिज लान लिंक रोड सदर बैतूल में महाकाली साधना शिविर का भव्य आयोजन किया जा रहा है ।
बैतूल में प्रति वर्ष आयोजित होने वाले शिविर में पूज्यपाद सदगुरुदेव डॉ नारायण दत्त श्रीमाली निखिलेश्वरंद महाराज की छत्र छाया में पूज्य गुरुदेव नंद किशोर श्री माली जी के सानिध्य मे शक्तिपात, मंत्र साधना, पूजन, गुरू दिक्षा कार्यक्रम संपन्न कराए जायेंगे । शिविर में देश भर से आने वाले साधको को पूज्य गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
सिद्धाश्र जिला बैतूल के समस्त कार्यक्रताओ ने जिले के सभी साधकों से शिविर में सम्मिलित होने की अपील की है।

GTM Kit Event Inspector: