scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सात दिवसीय वैशाख पूर्णिमा महोत्सव एवं नवचण्डी महायज्ञ कि शुरूवात के पुर्व संध्या पर गोंधर का कार्यक्रम आयोजित किया गया

Scn News India

saint

दिनु पवार की  रिपोर्ट 

सांईखेड़ा :- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सात दिवसीय वैशाख पूर्णिमा महोत्सव 17 मई से गुलाबगिरी महाराजा के आशिर्वाद से एवं श्री श्री 1008 महा मंडलेश्वर स्वामी सुरेन्द्र गिरी महाराज के सानिध्य मे शुरू होने जा रहा है जिसकी शुरुआत कि पर्व संध्या पर गोंधर का कार्यक्रम मठ मंदिर में रखा गया महोत्सव की तैयारी विगत 10 दिनों से की जा रही थी मंदिर परिसर को चारों ओर से लाइटिंग से सजाया गया घट स्थापना के साथ नव चंडी यज्ञ कि शुरुआत आज से कि जा रही है यज्ञ का क्रम सातों दिन चलता रहेगा 23 मई को विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा एवं रात 12 बजे भगवान नरसिंह का प्रक्तोत्सव मनाया जाएगा ।

WhatsApp Image 2024 05 17 at 11.00.36 9ed0db6d WhatsApp Image 2024 05 17 at 11.00.37 3e97fa8b

 

GTM Kit Event Inspector: