scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

आखिरकार किसकी देखरेख में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय हर्रई से गायब हुए थे छात्र

Scn News India

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

 छिंदवाड़ा की हर्रई ब्लाक के जनजाति कार्य विभाग द्वौरा संचालीत एक्लव्य आदर्श आवासीय विध्यालय से है जहा बच्चो के गायब हो जाने का एक बड़ा मामला इन दिनो चर्चा में है। सूत्रों की माने तो आवासीय विद्यालय से बच्चो के गायब हो जाने से छेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त था। खेर बच्चे की जानकारी मिलने पर प्रभारी प्राचार्य ने छात्रों को विध्यालय से निकाल दिया है। वर्तमान में छात्र घर से आना जाना कर परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। खैर छात्रो के गायब होने की सुचना के बाद मामले को आनन फानन में दबा दिया गया था। सूत्रों की माने तो छात्रों को ढूंढने के प्रयास के बाद छात्र मिल भी गए थे।सवाल यह है कि छिंदवाड़ा जिले के हर्रई विकासखंड के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जो की सभी सुविधाओ से युक्त है और विधालय के एंट्री गेट पर भी पूछताछ के लिए चौकीदार नियुक्त किया गया हैं। और जंहा बैगर पूछताछ और प्राचार्य के अनुमती के बैगर कोई भी आना जाना नही कर सकते ऐसे शिक्षा संस्थान से छात्रों का भाग जाना कई सवाल खड़े कर रहा है।

फोन नहीं उठाने के कारण नहीं हो पाई बात
इस संबंध मे जब छात्रवास प्राचार्य प्रकाश कालम्बे से बात करनी चाही उन्हें मोबाइल फोन किया गया। परंतु उनके द्वौरा फोन नही उठाने के चलते इस संबंध में बात नही हो पाई थी।

GTM Kit Event Inspector: