scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

नगर पालिका सारनी के वार्ड 25 में रिटर्निंग वॉल का काम पूरा नहीं होने से वार्ड वासी परेशान*

Scn News India

 विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

सारनी वार्ड नंबर 25 में बनाए गए रिटर्निंग वॉल का काम नगर पालिका सारनी ने अधूरा छोड़कर वार्ड वासियों की मुसीबत बना दिया गया है नाला लगभग पिछले साल रिटर्निंग वॉल आधा अधूरा बनाया गया था जिससे पानी की निकासी होना ठीक-ठाक समझा जा रहा था।

मगर नगर पालिका की ओर से रिटर्निंग वॉल मात्र आधा अधूरा ही बनाया गया जिससे पानी की पूर्ण तरह से निकासी होना नहीं देखा जा रहा है नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षद आकाश प्रधान का कहना है कि रिटर्निंग वॉल के लिए नगर पालिका अधिकारी को पत्र भी दिया गया है मगर अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं होते हुए देखी गई बस महज 4 महीने बाद बरसात फिर शुरू हो जाएगी पहाड़ी क्षेत्र से आने वाले तेज रफ्तार से गंदगी के साथ पानी ज्यादा होने पर वार्ड वासियों के घरों तक घुस जाएगा ,जिससे अनावश्यक बीमारी का खतरा गंभीरता का विषय बना हुआ है एवं झोपड़ियां का गिर जाना मकान गिर जाना जैसे घटनाएं होने की अत्यधिक संभावना बनी रहेंगी ।

हमारे क्षेत्र में नाले के आसपास रहने वाले सभी वार्ड वासियों की कहानी सुनकर ऐसा लगता है कि वार्ड नंबर 25 पूरे सारणी क्षेत्र के वार्डों में सबसे पिछड़ा घोषित कर दिया गया है अब तक यहां पर नगर पालिका परिषद सारनी के द्वारा जनहित के कार्य नहीं होते हुए देखे जा रहे हैं, लगभग क्षेत्र के हर वार्ड में काम करवाया जा रहा है पार्षद ने यहां नगर पालिका परिषद सारनी पर इल्जाम लगाए हैं कि हमारे नगर क्षेत्र में रिटर्निंग वालों को आधा बना कर वार्ड वासियों के साथ में धोखा कीया है इस रिटर्निंग वॉल को आगे तक बनाया जाए ताकि गंदगी हमारे वार्ड में ना हो जिससे होने वाली गंभीर बीमारियों से बचा जा सकेगा और गंदे पानी की निकासी नाले के रूप में बाहर हो जाएगी अगर समय रहते रिटर्निंग वॉल नहीं बनाया गया तो वार्ड वासी नगर परिषद सारनी का घेराव करने के लिए भी उतारू हो सकेंगे।

इनका कहना है
नगर पालिका में कई बार मौखिक रूप से और पत्र के अनुसार शिकायत कर चुके हैं कि रिटर्निंग वॉल को बहुत जल्दी बनाया जाए क्योंकि नगरवासीयो को गंदे पानी से होने वाली दुर्दशा से बचाया जा सके।
कांग्रेस पार्षद आकाश प्रधान वार्ड  25 शिवाजी नगर

GTM Kit Event Inspector: