scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सारनी नगर के स्वयंसेवकों ने मंदिरों में चलाया स्वच्छता अभियान

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

सारनी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सारनी नगर के 50 से अधिक स्वयंसेवकों ने शाखा समापन के उपरांत वार्ड क्रमांक 04 में स्थित मनोकामनाश्वर शिव मंदिर पहुंचकर साफ़ सफाई की, मंदिर को सभी स्वयंसेवकों ने झाड़ू पोंछा लगाकर, पेड़ से गिरी सूखीं पत्तियों को हटाकर मंदिर परिसर को स्वच्छ किया। सभी स्वयंसेवक हाथों में झाडू तथा कस्सी, फावड़ा चलाते नजर आए। इसी बीच सभी स्वयंसेवकों ने शहर वासियों तथा विशेषकर दुकानदारों को कूड़ा-कर्कट नगर पालिका परिषद द्वारा जगह-जगह लगाए गए डस्टबिन में कचरा डालने तथा उसे आग ना लगाने की अपील की। इसके साथ ही स्वयंसेवकों ने प्रत्येक रविवार को अलग-अलग मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर 50 से अधिक स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

GTM Kit Event Inspector: