पाथाखेडा पुलिस ने 2 आरोपी के विरुद्ध की सट्टे की कार्यवाही
ब्यूरो रिपोर्ट
सारणी में 6 सटोरियों के ऊपर कारवाही के बाद अब पाथाखेड़ा पुलिस ने भी 2 सट्टा खबाड़ो पर कारवाही कर हिरासत में लिए है। जुआ , सट्टा,शराब की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत दिनांक 18/05/24 को चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा उप निरी दिलीप यादव ,को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की छतरपुर रोड बगडोना एव जगजीवन नगर में सट्टा लिखा जा रहा है मुखबिर सूचना में दबिश दी गई जो छतरपुर रोड बगडोना में एक व्यक्ति जिसका नाम सीताराम पिता खेमचंद डेहरिया निवासी बगडोना के कब्जे और 410/- और सट्टा सामाग्री जगजीवन नगर से मनकराब पिता बाकरू आठनेरे निवासी जगजीवन नगर के कब्जे से 390/- रुपए एवम सट्टा सामाग्री जप्त कर दोनों आरोपी के विरुद्ध धारा 4 क सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
उक्त धरपकड़ में चौकी प्रभारी उप निरी दिलीप यादव,प्रा आर 333 आशिफ खान ,आर 388 राजू बरकड़े,आर 608 सुभाष मंडलोई को भूमिका रही।