scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

छिंदवाड़ा के समाजसेवी और सेंन वाणी के साप्ताहिक अखबार के संपादक रामनारायण सराठे पैदल निकल अयोध्या के लिए

Scn News India

विशाल भौरासे की रिपोर्ट
छिंदवाड़ा से 24 तारीख से राम नारायण सराठे पैदल पद यात्रा अयोध्या के लिए निकले हैं जो आज छपरा और लखनादौन में रखेंगे जिसमें सेन समाज के और हिंदू जागृत लोग का जोरदार स्वागत किया जा रहा है जिसमें उन्होंने एक अनोखे अंदाज के साथ अपना एक साइकिल में रथ बनाकर निकले हैं.

जिसमें भारत माता की तस्वीर राम भगवान की तस्वीर और संत शिरोमणि सेन महाराज की और भारत रत्न बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर तस्वीर एक तरफ यूपी के मुख्यमंत्री योगी नाथ आरएसएस के संपादक मोहन भागवत और देश के प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ यह पैदल यात्रा निकाले हैं जो की एक से डेढ़ महीने के अंदर अयोध्या पहुंचेंगे जिनका आज स्वागत सेन समाज के लोग लखनादौन में जोरदार करेंगे और राम नारायण सराठे का वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस कैश शिल्पी प्रवक्ता एवं समाजसेवी शरद सेन का कहना है कि ऐसा पहली बार हो रहा है.

देश के अंदर जो हमारे सेन समाज का व्यक्ति पैदल यात्रा के साथ अयोध्या जा रहा है जिसमें पूरे देश के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री और समस्त नेताओं की तस्वीर लगाकर और धर्म का झंडा लेकर देश का झंडा और भारत माता का झंडा लेकर अयोध्या जा रहा है इसमें सेन समाज का गौरव की बात है कि जो छिंदवाड़ा से पहली बार कोई सेन समाज का व्यक्ति श्री राम की भक्ति में लीन है

GTM Kit Event Inspector: