बारिश के साथ ओलावृष्टि से खड़ी फसलों को नुकसान -बुधवार को भी इसी तरह की स्थिति बनी रहने का अनुमान
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रदेश के कई शहरों में बारिश के साथ ओलावृष्टि से खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। प्रदेश के छिंदवाड़ा में आधे घंटे में 1 इंच बारिश और बैतूल में ओलावृष्टि हुई है। इंदौर और उज्जैन संभाग के कई जिलों में आज भी बादल छाए रहेंगे। 28 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के अधिकतर जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश और ओले पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। तो वही बुधवार को भी इसी तरह की स्थिति बनी रहने का अनुमान है। हालांकि इस दौरान इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में सिर्फ बादल बने रह सकते हैं। मौसम का इस तरह का मिजाज चार-पांच दिन तक बना रह सकता है। इस दौरान नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। इस दौरान रात के तापमान में कुछ बढ़ोतरी होगी लेकिन दिन के तापमान में कमी आएगी।
बता दें कि, नर्मदापुरम, जबलपुर, भोपाल, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर, और चंबल संभाग के कई जिलों में बारिश की आशंका जताई है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के चलते मौसम ने करवट ली है। अगले दो दिन प्रदेश के 60% हिस्से में बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है। करीब 5 मिनट तक नर्मदापुरम इटारसी सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में ओले के साथ तेज बारिश हुई। ओलों के साथ बारिश होने की वजह से गेंहू के साथ दलहन फसलों को काफी नुकसान होने की संभावना है। सभी फसलों में बालियां आ गई है और ऐसे में बारिश से फसल को काफी नुकसान होगा।