scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Mandla

बैगा बच्चों के आधार का कार्य पर्यवेक्षक को सौंपा

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

कलेक्टर के आदेश अनुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी के निर्देशानुसार बैगा बच्चों के आधार का कार्य पर्यवेक्षक को सौंपा गया है , जिसका पालन पर्यवेक्षक द्वारा तत्परता से किया गया और एक ही दिन में जगह-जगह जाकर आधार बनाए गए दूसरे दिन भी अलग-अलग जगह पर जाकर बैगा बच्चों के आधार कार्य को महत्व दिया गया।

इसके लिए पर्यवेक्षक द्वारा स्वयं ही निर्णय लिया गया और पहले दिन पंचायत में एवं कार्यकर्ता के घर एवं हितग्राहियों के घर जाकर भी आधार बनाए गए दूसरे दिन भी सुबह से ही बैगा की बस्ती में जाकर आधार बनाए गए खटिया पंचायत के बाद मोचा पंचायत में आधार बनाए गए इसके बाद राता पंचायत में जाकर कपोट बहरा के बैगा बच्चों के आधार बनाए गए और जन्म प्रमाण पत्र न होने के बावजूद कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक द्वारा सत्यापित जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर ही बैगा के आधार बनाए गए। 

GTM Kit Event Inspector: