scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

बिजली नही होने से ग्रामीणों को हो रहा खासा नुकसान, फसलों को नहीं मिल रहा समय पर पानी

Scn News India

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर बताया की विलखाना वेडा तह. आमला जिला बैतूल में ग्रामपंचायत बिलखान वेडा द्वारा पेयजल योजना के तहत ट्यूबवेल खननन किया गया है। लेकिन बोर में मोटर या नलजल योजना के तहत पाईप लाईन आज दिनाक तक नही बिछाई गई है जिसके कारण ग्राम वासीयो को पीने के पानी की बहुत परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है ग्राम मैं नल जल योजना का कार्य भी आज दिनाक तक पुर्ण नही हुआ है । एवं ग्राम में सड़क भी नही बनाई गई है जिसके कारण ग्रामवासीयो को बरसात में कीचड में से आना जाना कराना पड़ता है साथ ही आने जाने में कई कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है।

इतना ही नही छेत्र में एक माह से बिजली की भी बहुत समस्या है जिसके कारण ग्रामीणों को खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है आवेदको से मिली जानाकारी के अनुरूप ग्राम में ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण ग्राम के खेतो में भी सिंचाई नही हो पा रही है किसानों की फासले भी सूखती जा रही है जिसकी शिकायत भी बिजली विभाग में की गई उसके बाद भी आज तक बिजली विभाग दौराइस गंभीरता नही दिखाई गई जिसके चलते ग्रामीणों ने जिला कलैक्टर से समस्या का निराकरण करने की गुहार लगाई है।

GTM Kit Event Inspector: