scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

किशोरी व महिलाओं के सेहतमंद जिंदगी का आधार है माहवारी स्वच्छता: डॉ. उईके

Scn News India

uike

ब्यूरो रिपोर्ट

किशोरी व महिलाओं के सेहतमंद जिंदगी का आधार है माहवारी स्वच्छता: डॉ. उईके
किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में किया जागरूक

बैतूल-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रविकांत उइके ने बताया कि माहवारी स्वच्छता किशोरी व महिलाओं के सेहतमंद जिंदगी का आधार है। डॉ.उईके माहवारी स्वच्छता सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिटेक कैरियर इंस्टीट्यूट सिविल लाइन में जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने किशोरियों व महिलाओं के स्वास्थ्य और सम्मान के लिए सुरक्षित माहवारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता के बारे में ध्यान रखने वाली आवश्यक बातों तथा सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल व इसके उचित निपटान के संबंध में जानकारी दी गई। माहवारी स्वच्छता के विषय में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के विस्तृत उत्तर दिए गए एवं बालिकाओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया।
28 मई से 1 जून 2024 तक चलेगा माहवारी स्वच्छता सप्ताह
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.उइके ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा माहवारी स्वच्छता सप्ताह 28 मई 2024 से 1 जून 2024 तक चलेगा। इसको मनाने का उद्देश्य किशोरियों एवं महिलाओं में व्याप्त भ्रांतियों तथा शर्मिंदगी की भावना को तोड़ना है। महिलाएं एवं किशोरियां माहवारी के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकें, बात कर सकें एवं स्वच्छता का ध्यान रख सकें इस संबंध में उन्हें जागरूक किया जाएगा।
डॉ. उइके ने बताया कि माहवारी स्वच्छता पर के अंतर्गत ग्राम स्तर तक विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन संबंधी चर्चा की जाएगी तथा आशा कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भेंट के दौरान महिलाओं एवं किशोरियों को माहवारी स्वच्छता एवं प्रबंधन की जानकारी दी जायेगी, ताकि किशोरियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके।
कार्यक्रम में मेडिटेक कैरियर इंस्टीट्यूट के डॉ. राजा धुर्वे, भोपाल से आए प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर न्यूट्रिशन इंटरनेशनल श्री आशीष डेनियल, आरबीएसके जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री योगेंद्र कुमार, उमंग किशोर स्वास्थ्य केंद्र जिला चिकित्सालय बैतूल की परामर्शदात्री श्रीमती माधुरी धोटे सहित अन्य मौजूद रहे।

GTM Kit Event Inspector: