एएनएम एवं फार्मासिस्ट ग्रेड-2 अभ्यार्थी के दस्तावेज परीक्षण 22 से 26 फरवरी तक
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल – संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं एवं क्षेत्रीय संचालक भोपाल के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय बैतूल में कर्मचारी चयन मंडल द्वारा चयनित एएनएम एवं फार्मासिस्ट ग्रेड-2 अभ्यार्थी के दस्तावेज परीक्षण 22 फरवरी से 26 फरवरी 2024 तक किये जायेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उइके ने बताया कि दस्तावेज परीक्षण के लिये जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश परिहार की अध्यक्षता में, श्रीमती मधुमाला शुक्ला जिला प्रशिक्षण अधिकारी, डॉ विनोद कुमार डीपीएम, श्री जयराम धुर्वे मुख्य लिपिक जिला चिकित्सालय बैतूल, श्री राजेश आगलावे लेखापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीमपुर, कुमारी अर्चना लिखितकर संविदा कम्प्यूटर आपरेटर, श्री रवि निरापुरे संविदा कम्प्यूटर आपरेटर स्थानीय कार्यालय बैतूल की टीम गठित की गई है।