आमला की होटलों एवं मिठाई दुकान का किया औचक निरीक्षण
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल-कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आमला श्री शैलेन्द्र बडोनिया के मार्गदर्शन में गठित टीम राजस्व, खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 21 फरवरी को आमला तहसील स्थित होटलों एवं मिठाई दुकान का औचक निरीक्षण किया।
टीम द्वारा शारदा स्वीट्स बस स्टैंड आमला से खाद्य पदार्थ पनीर व दही, खातिरदारी रेस्टोरेंट बोडख़ी से पनीर व दही तथा बवाल चाय बार से चीज व बटर का नमूना गुणवत्ता की जांच हेतु लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए। कार्यवाही के दौरान दल द्वारा होटलों व मिठाई दुकानों पर साफ-सफाई रखने, क्रय सामग्री का रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए गए। राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला मध्य प्रदेश भोपाल से प्राप्त विश्लेषण प्रतिवेदनों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। यह कार्यवाही सतत् जारी रहेगी। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार आमला पुनम साहू, खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप पाटिल एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील कुमार वर्मा उपस्थित रहे।