scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सटोरियो पर पुलिस की कार्यवाही

Scn News India

रंजेश काकोड़िया की रिपोर्ट 

सारणी पाथाखेड़ा पुलिस द्वारा सटोरियों पर कारवाही कर तीन लोगो को पर्ची एवं नकद रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सारणी अरविन्द कुमरे ने बताया की दिनाँक 05/06/2024 को सूचना प्राप्त हुई की शेखर पंडोले नामक व्यक्ति बाजार चौक सारणी, रामजी भारती तथा राहुल धाडसे नामक व्यक्ति पाथाखेड़ा में रूपये पैसे से सट्टा खिला रहे हैं ,जो सूचना पर सारणी पुलिस द्वारा धरपकड़ कर शेखर पिता प्रेमलाल पंडोल निवासी वार्ड नंबर 6 बाजार चौक सारणी को सट्टा पट्टी लिखते हुए पड़ा जिससे 390 रुपए नगद एवं सट्टा पर्ची जप्त किए गए। एवम पाथाखेडा पुलिस द्वारा सटोरियो की धडपकड की कर आरोपी रामजी भारती पिता जयश्री भारती उम्र 49 साल निवासी कांग्रेस नगर पाथाखेडा थाना सारणी को लिटिल फ्लावर स्कूल के पास पाथाखेडा एवं आरोपी राहुल धाडसे पिता मोहल लाल धाडसे उम्र 28 साल निवासी अम्बेडकर नगर पाथाखेडा को हापड के पास पाथाखेडा मे सट्टा पर्ची लिखते पकड़ा गया। जो आरोपी रामजी भारती के कब्जे से सट्टा पर्ची, 1230रू, एवं आरोपी राहुल धाडसे के कब्जे से सट्टा पर्ची, 1050रू जप्त किए गए। तीनों आरोपीयो के विरुद्ध पृथक पृथक सट्टा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी पाथाखेडा उनि दिलीप यादव, सउनि शिवपाल सिंह इरपाचे, सउनि हरिनारायण यादव, प्र.आर बसंत उइके, प्रधान आर. श्रीराम उईके आर. राजू बरकडे, से. सुभाष की सराहनीय भूमिका रही।

GTM Kit Event Inspector: