scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सारणी पुलिस की सटोरियो पर लगातार कारवाही

Scn News India

sarni

ब्यूरो रिपोर्ट 

सारणी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लगातार सटोरियों पर कारवाही करने का काम कर रही है। लेकिन सटोरिये है की मानने का नाम नहीं ले रहे। कारवाही के एक दो दिन बाद तक शांत रहते है और फिर जगह बदल कर काम शुरू कर दते है। हाल ही में सारणी थाना प्रभारी द्वारा तीन लोगों पर सट्टा एक्ट में कारवाही का न्यायालय में पेश किया था। जिसके बाद फिर दूसरे दिन दो व्यक्तियों को  घेराबंदी कर पर्ची लिखते पकड़ा। 

थाना प्रभारी ने बताया की दिनांक 05/06/24 को सूचना मिली कि दो व्यक्ति नया बस स्टैंड सारणी के बाजू में अंको पर रुपए पेसो का दाव लगाकर सट्टा पर्ची लिख रहे हैं, सूचना पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई जहां दो व्यक्ति उजाले में सट्टा पर्ची लिख रहे थे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी राकेश पिता जवाहर सिंह ठाकुर उम्र 26 साल निवासी गजानंद मोहल्ला सारणी से 750/- रुपए व अंक लिखी सट्टा पर्ची तथा आरोपी आनंद पिता रामदास राऊत उम्र 38 साल निवासी बाजार मोहल्ला सारणी से अंक लिखी सट्टा पर्ची एवं 190 रुपए नगद जप्त किए गए। दोनों आरोपियों द्वारा बताया गया की सट्टा लिखकर राकेश चोरे निवासी पाथाखेड़ा को सट्टा देना बताया जिसे भी धारा 109 भादवि का आरोपी बनाया गया है। एवम आरोपी राकेश ठाकुर और आनंद राऊत के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

सराहनीय भूमिका
उपनिरीक्षक si सुनील गौर, प्र आर विवेक, प्र आर श्रीराम, आर रामसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

GTM Kit Event Inspector: