scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सांसद निवास पंहुचकर सांसद को जीत की दी बधाई

Scn News India

SANSAD

सांसद निवास पंहुचकर सांसद को जीत की दी बधाई ।

विधायक हेमंत खंडेलवाल , विधायक महेन्द्र सिंह चौहान एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला का माना आभार।

ब्यूरो रिपोर्ट

भैंसदेही । बैतूल -हरदा -हरसूद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उईके की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा महामंत्री धनराज साहू (अधिवक्ता ) के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद निवास बैतूल पहुंचकर सांसद को मिठाई खिलाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर प्रचंड जीत की बधाई दी। श्री साहू के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक निवास पंहुचकर लोकसभा चुनाव के प्रदेश संयोजक एवं बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल से भी मुलाकात कर उनके कुशल मैनेजमेंट से प्रदेश की सभी 29 सीटों पर भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के लिए उन्हे बधाई दी तथा कार्यकर्ताओं की ओर से उनका आभार जताया।

WhatsApp Image 2024 06 06 at 20.20.08 31a16a65

भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला के कुशल अध्यक्षीय कार्यकाल में पहले जिले की सभी विधानसभा सीटों पर और अब लोकसभा सीट पर मिली प्रचंड जीत के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष को बधाई देकर आभार जताया। भाजपा नेताओं ने भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान को भी बधाई देकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया ।
बधाई देने वालों में भाजपा नेता धनराज साहू अधिवक्ता , लालाराम साहू,दादूराव पाटनकर, राजकुमार बोडखे, गुलाबराव चढ़ोकार, दिलीप आर्य सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थें।

WhatsApp Image 2024 06 06 at 20.21.35 c4cbf46b WhatsApp Image 2024 06 06 at 20.21.56 d4ba477b