scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

डीडी उईके के शपथ ग्रहण के लाइव टेलीकास्ट के दौरान राष्ट्रपति भवन में दिखा एक रहस्यमय जानवर

Scn News India

dd 2

ब्यूरो रिपोर्ट 

प्रधानमंत्री मोदी के लगातार तीसरी बार शपथ ग्रहण के लाइव टेलीकास्ट के दौरान राष्ट्रपति भवन में एक रहस्यमय जानवर देखा गया।  जिसके बाद कुछ मीडिया चैनल दावा कर रहे हैं कि यह एक जंगली जानवर है। समारोह के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस ने  सफाई दी है। कहा है  ये एक आम घरेलू बिल्ली थी।  जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि यह एक जानवर है। दिल्ली पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है की समारोह में एक जंगली जानवर के दावे झूठे हैं। ऐसी बेबुनियाद अफवाहों पर ध्यान न दें।

बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बीजेपी सांसद दुर्गादास उइके  जब शपथ ले रहे थे  तो इस जानवर को देखा गया। और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। 

GTM Kit Event Inspector: