30 जिलों में बारिश, बिजली, बादल और तेज हवा की चेतावनी जारी
दक्षिण पश्चिम मानसून ने महाराष्ट्र में प्रवेश कर लिया है और अब 17 -18 जून तक मध्य प्रदेश में पहुंचने का अनुमान है। लेकिन इसके पहले एक हफ्ते तक प्री मानसून गतिविधियों और पश्चिमी विक्षोभ के असर से गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम बदला रहेगा। 30 जिलों में बारिश, बिजली, बादल और तेज हवा की चेतावनी जारी की गई है।आज 10 जिलों में आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट तो 20 जिलों में आंधी और गरज-चमक का यलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट
एमपी मौसम विभाग ने डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला,बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन , बड़वानी बालाघाट, पांढुर्णा जिला में कहीं-कहीं हल्की बारिश ओलावृष्टि और 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है।
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ ,नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर और मैहर जिला में कहीं-कहीं हल्की और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं ,वज्रपात का अलर्ट।