scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

घोड़ाडोंगरी विकास खंड से जवाहर नवोदय विद्यालय में 2 गरीब बच्चो का चयन

Scn News India

hemant 1

भारती भुमरकर

निशुल्क आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा प्रभारी हेमंत साहू ने बताया कि लगातार क्षेत्र में प्राइमरी स्कूल से छात्रों की संख्या घट रही है
कई स्कूलों की इमारते में खंडर में तब्दील हो रही हैं, ऐसे में निशुल्क प्रोग्राम के तहत सोपी गई जिम्मेदारी के चलते विकासखंड घोड़ाडोंगरी के चलते कई स्कूलों का भ्रमण कर 11 गरीब बच्चो को उनके द्वारा निशुल्क शिक्षा प्रदान की गई
जिसमे से 2 बच्चो चिराग मलैया और सक्षम का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में और 3 बच्चो को नर्मदापुरम भोपाल किया गया है।
इसके अलावा 11 बच्चे नेशनल मिस कम मेरिट स्कॉलरशिप के लिए भी चयनित किए गए है, यानि इन्हें सरकार से लगभग 48000 की सहायता मिलेगी।
हेमंत साहू ने बताया कि मेरा लक्ष्य पूरे मध्य प्रदेश में इसे बढ़ाना है, ताकि इस योजना का लाभ जरूरतमंद छात्र को मिले ।