scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

जेएच कालेज में प्रोफेसर के साथ मारपीट करने वाले आरोपीयो को 24 धण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार -(मारपीट का वीडियो वायरल )

Scn News India

vidio

विशाल भौरासे की रिपोर्ट।
दिनांक 14/06/24 को करीब दोपहर 02 बजे जेएच कालेज बैतूल में पदस्थ प्रोफेसर नीरज धाकड के साथ अन्नू ठाकुर व उसके पाँच साथियों के व्दारा राड, पाईप से मारपीट करने की सूचना पर गंज पुलिस के व्दारा मौके पर पहुँचकर घटना स्थल सुरक्षित करते हुये घायल प्रोफेसर को ईलाज हेतु जिला अस्पताल पहुँचाया व तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर घटना घटित करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु टीम रवाना की गयी पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला अस्पताल बैतूल जाकर घायल के हाल चाल की जानकारी ली व चिकित्सको से घायल प्रोफेसर के बेहतर इलाज के लिये निर्देश दिये गए ।

जिला अस्पताल में ही घायल प्रोफेसर नीरज धाकड़ की रिपोर्ट पर आरोपी अन्नू ठाकुर व अन्य 05 आरोपियों के विरुध्द थाना गंज में अपराध क्रमांक 236/2024 धारा 307,353,333,147,148,506 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रोफेसर के साथ हुई घटना की गंभीरता को देखते हुये फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक व्दारा अनुविभागीय अधिकारी सुश्री शालिनी परस्ते के अधीनस्थ थाना गंज व थाना कोतवाली के टीम गठित की जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें तत्काल रवाना की गई। गठित पुलिस टीम के व्दारा 24 घण्टे के अंदर समस्त आरोपियों के घर, रिश्तेदारों, रेल्वे स्टेशन, बसों के साथ साथ इटारसी, आमला, भोपाल एवं अन्य संभावित स्थानों में दबिश दी गई। फलस्वरुप गठित टीमों के व्दारा मुख्य आरोपी अन्नू उर्फ अनिकेत ठाकुर, हेमन्त यदुवंशी, शिवम सोलंकी, कुनाल चड़ोकार, लक्की चौहान, व एक विधि विरुध्द बालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ की जाकर घटना मे प्रयुक्त रॉड /पाइप इत्यादि जप्त किया जा रहा है। उक्त मामले के आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड के अनुसार भी पृथक से जिला बदर आदि की कार्यवाही भी की जावेगी ।

उक्त घटनाक्रम के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक द्वारा आज कॉलेज की प्राचार्य के साथ सभी प्राध्यापक गणों की बैठक सुरक्षा संबंधित मुद्दे पर ली गई तथा तदनुसार निर्देश दिये गये
गिरफ्तार आरोपी –
1- अनिकेत उर्फ अन्नू ठाकुर पिता कृपालसिंह ठाकुर उम्र 27 साल, निवासी राजेन्द्र वार्ड गंज बैतूल
2- हेमन्त पिता लल्लू प्रसाद यदुवंशी उम्र 18 साल निवासी ग्राम सिमरिया नवेगांव छिन्दवाड़ा
3- शिवम पिता दिनेश सोलंकी उम्र 24 साल निवासी ग्राम बोड़की थाना आमला
4- कुनाल पिता बलवन्त चड़ोकार उम्र 20 साल निवासी कालापाठा गंज
5- लक्की पिता उदयसिंह चौहान उम्र 19 साल निवासी ग्राम बोड़की थाना आमला
6- विधिविरुध्द बालक
उक्त अपराध के आरोपियों की गिरफ्तारी में अनु.अधिकारी पुलिस बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते, निरी. रविकांत डेहरिया थाना प्रभारी गंज, निरी. देवकरण डेहरिया थाना प्रभारी कोतवाली, उपनिरी. वंशज श्रीवास्तव, सउनि. किशोरीलाल सल्लाम, सउनि. जी.पी. बिल्लोरे, प्रआर. संदीप इमना, प्रआर. मयूर, आर. अनिरुध्द, आर. नवीन रघुवंशी आर. दुर्गेश, आर. दीपेन्द्र आर नरेन्द्र आर मनोज के व्दारा सराहनीय कार्य किया गया है।