scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Gwalior

श्रीमंत सिंधिया जी का भव्य स्वागत सत्येन्द्र शर्मा ने किया

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

ग्वालियर। देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर छेत्र विकास मंत्री बनाए जाने के बाद प्रथम नगर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सत्येन्द्र शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत नदी गेट पर किया गया इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

श्रीमंत सिंधिया का सत्येन्द्र शर्मा ने बड़ी माला से स्वागत किया श्रीमंत सिंधिया जी ने माला सत्येन्द्र शर्मा के गले में डाल दी।
श्रीमंत सिंधिया जी का भव्य स्वागत करने वालो में जिला मंत्री सत्येन्द्र शर्मा, रजत सविता, रमेश किरार, मनोज किरार, आशीष राणा, मुनीश शर्मा, माधव पचोरी, शंकर सिंह, विनोद तिवारी, पुनीत शर्मा, रिंकू जैन, नरेंद्र गुर्जर, कमल कुशवाह, राकेश शाक्य, अरविंद राजपूत, महेंद्र सिंह राजपूत, कमलेश कुशवाह, पप्पू राजपूत, कैलाश प्रजापति, गोलू सिंह, पाटू खान, आमिर खान गौरव जैन मधुसूदन प्रजापति, रज्जन जैन, प्रदीप प्रजापति, कुलदीप शर्मा, हार्दिक झा, अंकित वर्मा, देव छय्या, मनोज शर्मा मोनू
आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

GTM Kit Event Inspector: