scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopalscn news india

एमपी के खिलाड़ी अंकित कुशवाह और प्रशिक्षक आरिफ भारतीय टीम में चयनित

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

ब्रिक्स गेम-2024 के अंतर्गत ब्रेकिंग प्रतियोगिता 22 और 23 जून को मास्को में होगी। प्रतियोगिता के लिये 6 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गई है। इसमें चयनित खिलाड़ियों में मध्यप्रदेश के ब्रेकिंग खिलाड़ी बी-बॉय ऐंटिक (अंकित कुशवाह) और प्रशिक्षक फ्लाइंग मशीन (आरिफ) शामिल हैं। भारतीय टीम में चयनित मध्यप्रदेश के सदस्यों को मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने बधाई दी है।

मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिये यूएएस के प्रख्यात प्रशिक्षक श्री करीम को विशेष प्रशिक्षण देने के लिये आमंत्रित किया गया था। श्री करीम ने अब तक 3 चरणों में देश के विख्यात बी-बॉय आरिफ चौधरी के साथ प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षित किया था। भोपाल के बी-बॉय ऐंटीक अंकित कुशवाह का चयन ब्रिक्स गेम-2024 के लिये हुआ है।

GTM Kit Event Inspector: