scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

मध्य प्रदेश कोटवार संघ का विदाई समारोह कार्यक्रम संपन्न

Scn News India

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

मध्य प्रदेश कोटवार संघ जिला बैतूल के सयुक्त तत्वावधान में ने सेवानिवृत हुए कोटवारो का बिदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित कर बिदाई दी बता दे कार्यक्रम में नायब तहसीलदार रिचा कौरव व पटवारी संघ के तहसीलदार गोवर्धन पाठे ,जिला अध्यक्ष जितेंद्र पवार ,आर आई हरीश गडेकर,पटवारी संघ के संजय मोरे, सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे।

कार्यक्रम में सर्व प्रथम तहसीलदार रिचा कोरव ने माता सरस्वती के छाया चित्र पर पुष्प हार भेट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके तत्पश्चात सेवानिवृत कोटवारों को साल श्रीफल व संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर और महात्मा गांधी का छाया चित्र भेट किया इस समय जिले भर के कोटवार मौजूद रहे। साथ ही सभी सेवा निवृत कोटवारों ने अपना अपना अनुभव व्यक्त किया।

कोटवार संघ के जिला अध्यक्ष मधु सरनकर ने बताया की कोटवार संघ में प्रथम बार हुए बिदाई समारोह के सूत्र धार बैतूल के कोटवार सतीश गोरसकर है इन्होने संघ के बीच में प्रस्ताव रखा और सभी कोटवारोंने सहमति जताई जिसके बाद यह सर्वसम्मति से समरोह का आयोजन हुआ प्रथा बैतूल जिले मे प्रथम बार सुरु की गई है और यह सदैव चलती रहेगी।

सतीश गोरसकर ओम प्रकाश मसतकार मरोती राव वामनकर गीता बाई चंदेलकर फुलवंती निरापुरे लता पाटील सुखवंती पाटील मानिकराव वामनकर कोटवार सहितअन्य कोटवार मौजूद रहे।

GTM Kit Event Inspector: