जूस कार्नर व्यवसाई लापता परिजन परेशान -पुलिस में शिकायत की
भारती भूमरकर की रिपोर्ट
सारणी -छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव थाना क्षेत्र में जैसवाल लॉन में अस्थाई तौर पर जूस की दूकान लगाने वाला 35 वर्षीय युवक अनिल उर्फ़ साधू सोनकर विगत 5 दिनों से लापता होने से उसके परिजन चिंतित है। सारणी वार्ड नम्बर 11 में निवासरत युवक की बहन किरण सोनकर ने बताया की उनका भाई गर्मियों के सीजन में हर साल अस्थाई तौर पर जामई जुनारदेव के जैसवाल लॉन में 4 महीने दूकान लगाता है। इस बार भी दूकान लगाई। लेकिन विगत पांच दिनों पहले से लापता है।
उसने सहयोगी से जानकारी मिली की वह घर उतरप्रदेश जाने का कहा कर निकला था। लेकिन घर नहीं पंहुचा। वही उसके घर यानी उतरप्रदेश के जैनपुर से उसकी माँ ने सारणी निवासी बेटी को बताया की अनिल अभी तक घर नहीं पंहुचा। जिसके बाद बहन किरण और जीजा राकेश जुनारदेव पहुंचे और छानबीन की। लेकिन जब कोई खबर नहीं मिली तो उन्होंने जुनारदेव पुलिस में अनिल की गुशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई है। वही अनिल का मोबाइल भी बंद आने से परिजन की चिंता बढ़ गई है।
इधर जुनारदेव पुलिस भी अनिल को ढूंढ रही है। अनिल के जीजा राकेश सोनकर ने बताया की वे लगातार अनिल की तलाश कर रहे है। उन्होंने लोगो से भी अपील की है की यदि अनिल कही भी दिखे तो वे उनसे मोबाईल नम्बर -7354916245 पर सुचना दे सकते है।