scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

धामनगांव में चोरो ने बोला धावा , नगदी सहित लाखों के जेवर पर किया हाथ साफ

Scn News India


धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भैंसदेही:- भैंसदेही मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम धामनगांव के श्रीमती मीरा अरुण मिरासे के मकान में अज्ञात चोरों ने मकान में लगे तालो को तोड़कर मकान में रखी नगद राशि सहित कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। मकान मालिक अरुण मिरासे ने जानकारी देते हुए बताया कि वे परिवार सहित दो दिन से बैतूल मेहमान गए हुए थे। घर पर ताले लगे थे। गांव वालो ने फोन लगाकर बताया कि आपके घर के ताले टूटे हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही हम तत्काल धामनगांव घर पहुंचे जहां घर के सभी ताले टूटे हुए थे हमने अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था ।

 

चेक करने पर पता चला तो घर में रखी लगभग 45000 रुपए की नगद राशि,चांदी के सिक्के 12 नग,सोने के मंगलसूत्र दो नग, झूमकी, सोने के झाले, सोने की दो अंगूठी, सोने की सुहागमाला, अंगूठी, लौंग,पायजेब,गोल्डमेडल सहित लाखों रुपये की सामग्री पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना उन्होंने तत्काल हंड्रेड डायल को दी तथा पुलिस थाना भैंसदेही पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई । भैंसदेही पुलिस ने थाना प्रभारी सुश्री अंजना धुर्वे के नेतृत्व में घटनास्थल का मुआईना किया। पुलिस सरगर्मी के साथ चोरों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल चोरों का कोई पता नहीं लग पाया है । थाना प्रभारी सुश्री अंजना धुर्वे ने बताया कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उम्मीद की जा रही है कि चोर जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।

GTM Kit Event Inspector: