scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Gwalior

जे वाई जिमनेजियम में हुई वन हैंड डेडलिफ्ट प्रतियोगिता आयोजन

Scn News India

पिंटू तोमर 

ग्वालियर। 28 जून 2024 शुक्रवार को वन हैंड डेडलिफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन जे वाई जिमनेजियम मे किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न भार कैटेगरी में किया गया।
जिसमे लगभग 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता मे महिला वर्ग में 52.5 भार उठाकर अनमोल कौर प्रथम, प्रिंसी राजपूत द्वितीय रिंकी राठौर तृतीय स्थान पर रही।
पुरुष भार वर्ग 50 से 60 किलोग्राम में
130 केजी भार उठाकर अभिषेक यादव ग्राम निरावली प्रथम, सेशू यादव द्वितीय व तृतीय स्थान पर युवराज राजपूत रहे।
पुरुष भार वर्ग 60 से 75 किलोग्राम में 160 किलो भार उठाकर आर्यन आनंद प्रथम स्थान पर रहे राघवेंद्र राजावत द्वितीय स्थान पर साहिल तोमर तृतीय स्थान पर रहे 


पुरुष भार वर्ग 75 से 90 मैं 175 किलोग्राम उठाकर दिवाकर जादौन प्रथम स्थान पर रहे दीपक गुर्जर द्वितीय स्थान पर प्रदीप प्रजापति तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्वालियर आर्म रैसलिंग के अध्यक्ष डॉ केशव पांडेय रहे। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि डा केशव पाण्डेय ने खिलाड़ीयो के बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। और भविष्य मे बेहतर प्रदर्शन के लिए उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम संचालन जोगिंदर यादव ने किया। नई-नई प्रतिभाओं को निकालने के लिए समय-समय पर ऐसे आयोजन करने का आश्वासन दिया।

 

GTM Kit Event Inspector: