scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

मलेरिया उपचार रथ को बीएमओ ने हरि झण्डी दिखाकर किया रवाना

Scn News India

bhain

धनराज साहू ब्यूरों रिपोर्ट

भैंसदेही:- विकास खण्ड भैंसदेही में स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लाक मेडीकल आफीसर स्वाति वरबडे ने आम जनता में जन जागृति प्रदान करने के उद्देश्य से मलेरिया जन जागरूकता मलेरिया उपचार रथ को हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रो में जन जागरूकता के लिए रवाना किया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्तिथ रहे। रथ के माध्यम से आमजन को जांच व उपचार सुविधा के साथ रोग बचाव पर जानकारी दी जावेंगी।

WhatsApp Image 2024 06 29 at 22.34.59 8554d0f4 WhatsApp Image 2024 06 29 at 22.34.42 ff599611