scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

ब्रेकिंग न्यूज -सड़क हादसा में 9 लोगो की मौत,4 घायल

Scn News India

पिंटू तोमर 

ब्रेकिंग न्यूज श्योपुर-ः
श्योपुर के 9 लोगो की करोली में सड़क हादसे में मौत, 4 घायल, श्योपुर करोली कैलादेवी दर्शन के लिए गये थे सभी लोग, सभी मृतक जिले के ढोढर थाना क्षेत्र के बलवानी पंचायत में स्थित भूतकचा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं..
राजस्थान के करौली एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया- करौली-मंडरायल मार्ग स्थित डूंडापुरा मोड़ के पास तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों वाहनों के टकराने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वाहन के अनियंत्रित होने से हादसा हुआ। बोलेरो में सवार लोग कैला देवी के दर्शन करने जा रहे थे।

 

GTM Kit Event Inspector: