scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

बैतूल का बस स्टैंड बना सटोरिया का गड़। खुलेआम लिखी जाती है पट्टी

Scn News India

satta

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल।बैतूल के बस स्टैंड पर खुलेआम चलता है सट्टे का कारोबार। सट्टा का खेल खेलने दूर दराज के लोग भी यहा बसों में बैठ कर आते हैं और अपनी किस्मत की बाजी लगने से नही चूकते। और पुलिस भी इन पर करवाही करने से चूक जाती है। बता दे की हमालों के लिए बने स्टेक्चर के पास ही पट्टी लिखी जाती है। सूत्रो की माने तो शहर में सबसे अधिक पैसो की पट्टी यंही लिखी जाती है। यही कारण है की बस स्टैंड पर पट्टी लिखने के समय पर सटोरियों की जमकर भीड़ जमा हो जाती है। जिसके चलते यात्री बसों और यात्रियों को भी भारी परेसानियो का सामना करना पड़ता है। सूत्रो का मानना है की पुलिस भी इन पर करवाही नही करती। जबकि ऐसे सार्वजनिक स्थानों की सूरक्षा को ध्यान में रखकर पुलिस ने ऐसे असमाजिक तत्वों पर तत्काल प्रभावी ढंग से कारावही करनी चाहिए।