scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

प्रशासन की नाक के नीचे बस स्टैंड पर चल रहा सट्टे का अवैध कारोबार

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट।
बैतूल।बस स्टैंड पर खुलेआम चल रहा सट्टाबाजार का खेल नही करता प्रशासन इन सटोरियों पर कारवाही।
सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिला मुख्याल का बस स्टैंड इन दिनो सट्टाखोरो का अड्डा बना हुआ है। जबकि बस स्टैंड के बाजू में ही एक्सीलेंस स्कूल और महज कुछ ही दूरी पर जिला कलेक्टर कार्यालय भी है। यहां दूर दराज से प्रतिदिन लोग बसों में बैठकर आना जाना करते हैं। और कई यात्रियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सट्टे के खिलाड़ी यात्रियों को परेशान करने में कोई कोर कसर नहीं करते कई बार तो सटोरियों और यात्रियों में विवाद तक हो जाता है। परंतु दूर दराज से आए हुए भोले भाले यात्री विवाद के डर से इनकी हरकतों की सूचना प्रशासन को भी नहीं दे पाते है।
सवाल यह है की कोतवाली थाना और गंज थाना के बीच स्थित बस स्टैंड पर खुले आम सट्टे का कारोबार कर रहे इन असाजिक तत्वों पर पुलिस करवाही क्यों नहीं कर रही।

GTM Kit Event Inspector: