गौवंश तस्करी मामले में सांईखेड़ा पुलिस ने किया तीन आरोपियों को गिरफ्तार
विशाल भौरासे की रिपोर्ट।
बड़ी खबर मध्यप्रदेश के बैतूल से आ रही है जहां गौवंश तस्करी मामले में सांईखेड़ा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया।
बताया जा रहा है कि थाना सांईखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 02/07/2024 को पुलिस ने ग्राम जावरा से एक पिकअप वाहन सहित 12 गौवंश को कब्जे में लिया था।
उक्त घटना में आरोपी मौके से फरार हो गए थे,मामले में सांईखेड़ा पुलिस ने गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम सहित मध्यप्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।
मामले में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गौवंश तस्करी के आरोपी गणेश पिता सुक्कू मालवीय निवासी बिसनूर,लीलाधर पिता रामकिशोर साहू निवासी बिसनूर एवम राहुल पिता रामदास देशमुख निवासी पछधार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
जहां से तीनो आरोपियों को सीएचसी लाया गया जहां उनका मेडिकल कराकर तीनो आरोपियों को जेल पहुंचा दिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर सहित थाना स्टॉप का अहम योगदान रहा।