scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

हमारा विचार राष्ट्र प्रथम – पंकज जोशी भाजपा की जिला कार्यसमिति बैठक संपन्न

Scn News India

bjpp

ब्यूरो रिपोर्ट 
बैतूल । भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन बैतूल में आयोजित की गई। बैठक के शुभारंभ अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया। कार्यसमिति की प्रस्तावना रखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा की ऐतिहासिक विजय के लिए कार्यकर्ताओ का समर्पण और जनता का समर्थन रहा जिसके चलते हमे लोकसभा में प्रदेश में 66 प्रतिशत मत प्राप्त हुए अब कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों के जिम्मे है। प्रदेश संगठन द्वारा 9 जुलाई से आगामी 04 अगस्त तक चलाये जाने वाले कार्यक्रम जिसमे 10 से 15 जुलाई तक मण्डल स्तर की वृहद बैठक, 13 से 20 जुलाई तक शक्तिकेन्द्र सम्मेलन में बूथ नेतृत्व सम्मान समारोह, 21 जुलाई गुरुपूर्णिमा पर्व, 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस, मन की बात, एक पेड़ माँ के नाम के तहत जिले में देड लाख से अधिक वृक्षारोपण किया जाएगा ।

WhatsApp Image 2024 07 12 at 19.02.35 3615889f

सांसद द्वारा मतदाता अभिनंदन यात्रा निकालना तथा महिला मोर्चे द्वारा लोकमाता अहिल्या के 300 वें तथा रानी दुर्गावती के जन्म के 500 वें वर्ष होने पर महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित कर सम्मान करना। जिला कार्यसमिति को संबोधित करते हुए जिला संगठन प्रभारी सुजीत जैन ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही आज केंद्र में तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है।यह हमारी लोकसभा सीट पर भाजपा 3 लाख 80 हजार से अधिक मतों से जीती है। इस के पीछे भाजपा के कार्यकर्ताओ की मेहनत है और वरिष्ठों का मार्गदर्शन है और हम केवल सत्ता के लिए काम नहीं करते हम विचारधारा के लिए काम करने वाले लोग है। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग संगठन प्रभारी पंकज जोशी ने कहा कि हमारा विचार राष्ट्र प्रथम है हमारी प्रेरणा अंत्योदय है। हमें अपने प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बूथ समिति के सशक्तिकरण के प्रयासो को और अधिक बढाना है।

WhatsApp Image 2024 07 12 at 19.02.35 8baf0ebd scaled

पन्ना प्रमुख की संकल्पना को पुर्णतः सिद्व करना है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा महिला सशक्तिकरण और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री जी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाकर महिलाओं को बराबरी का हक दिया है। भाजपा सरकार की लखपति दीदी, ड्रोन दीदी, उज्जवला योजना, मातृ वंदना योजना, सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाओं तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वामित्व का अधिकार दिए जाने से महिलाओं में आत्मविश्वास की वृद्धि हुई है। प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत योजना प्रारंभ से लेकर अब तक 48 लाख 3 हजार बालिकाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में पिछले वर्ष के बजट अनुमान रूपये 75 करोड़ में 3 गुना से अधिक वृद्धि की गई है। बैगा, भारिया, सहरिया जैसी विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु पी.एम. जन-मन योजना के अन्तर्गत इस वर्ष 22 नवीन छात्रावास प्रारंभ किये जा रहे हैं। केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उइके ने राष्ट्रपति अभिभाषण का वाचन करते हुए कहा कि कांग्रेस ने विपक्ष के रूप में लोकतंत्र का मजाक उडाया है। कांग्रेस की नीति और नेतृत्व सनातन विरोधी मानसिकता के पर्याय बन चुके है। बैठक के दौरान राजनैतिक प्रस्ताव जिला महामंत्री सुधाकर पंवार ने लाया जिसका समर्थन बैतूल नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर व सारनी नपाध्यक्ष किशोर बरदे ने किया वहीं बधाई प्रस्ताव जिला उपाध्यक्ष शंकरराव चढोकार ने लाया जिसका समर्थन जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे व जनपद अध्यक्ष आमला गणेश यादव ने किया जिसके बाद जिलाध्यक्ष ने ओम की ध्वनि से पारित किया। बैठक को बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल , आमला विधायक डा.योगेश पंडाग्रे व घोडाडोगरी विधायक गंगा उइके ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने व अंत में आभार जिला उपाध्यक्ष देवीसिंह ठाकुर ने व्यक्त किया। जिला कार्यसमिति की बैठक में जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, संासद, विधायक, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चा जिलाध्यक्ष, महामंत्री, प्रकोष्ठो के जिला संयोजक , जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर पालिका व नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष विशेष रूप से मौजूद रहे। 

GTM Kit Event Inspector: