scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Mandla

अपर बुढ़ानेर बांध का किया बहिस्कार

Scn News India

साबिर खान की रिपोर्ट 

विकासखंड मवई के ग्राम पंचायत परसाटोला में जन सभा का कार्यक्रम किया गया अपर बुडन्हेर बांध को रोक लगाने के लिये 21 गाँव के आदीवासी और सभी वर्गों के लोग ऐकजुट होकर बांध के कार्य को रोकने के लिए लांमबन्द हुऐ जिसमें 9 पंचायत डूब में आता है अब ऐसे में 21 गाँव के गरीब जन्ता कहाँ निवासरत होग 21 गाँव की गरीब जन्ता मोहन सरकार से गुहार लगा रही है कि इस बांध पर रोक लगाई जाऐ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिछिया विधानसभा विधायक श्री नारायण पट्टा जी,राय सिंह नेताम सरपंच,असोक कुमार सरपंच फूल सिंह मरकाम सरपंच,रमेश मरावी सरपंच हरे सिंह धुर्वे सरपंच,श्री मति दीपा बघेल जनपद सदस्य,बोधू सिंह मरावी,हरीकुलेश जी मान सिंह उद्दे सरपंच,मूल,चंद मरावी बुध सिंह नेताम सरपंच,लहर सिंह करचाम मौजूद रहे। 

GTM Kit Event Inspector: