scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

मप्र तत्कालीन मौसम चेतावनी – 27 जुलाई 1:30 PM तीनों अलर्ट जारी

Scn News India
मप्र तत्कालीन मौसम चेतावनी
27 जुलाई 1:30 PM
तीनों अलर्ट जारी
10 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट तो 23 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जरी किया गया है।इधर, सीएम मोहन यादव ने जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है।
आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
रायसेन, नर्मदापुरम/पचमढ़ी, पश्चिम सागर में बिजली के साथ बहुत भारी बारिश।
सांची, विदिशा, सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, राजगढ़, छतरपुर, पन्ना, सिवनी में बिजली के साथ भारी बारिश ।
कटनी, दक्षिणी बालाघाट, मैहर, रीवा, रतलाम, उज्जैन/महाकालेश्वर, नरसिंगपुर के साथ-साथ भोपाल,नीमच, मंदसौर श्योपुर कलां, उत्तरी बालाघाट, आगर, शाजापुर,
देवास, बुरहानपुर, हरदा में बिजली चमकने के साथ मध्यम बारिश ।
अशोकनगर, गुना, खजुराहो, सतना, जबलपुर/भेड़ाघाट, मऊगंज, पूर्वी सागर,
झाबुआ, खंडवा/ओंकारेश्वर और इंदौर,धार/मांडू, बड़वानी, अलीराजपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में हल्की बारिश।
शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनुपपुर, डिंडोरी, मंडला/कान्हा, मुरैना, दतिया, भिंड, ग्वालियर में बारिश।
GTM Kit Event Inspector: