scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

विद्यार्थी परामर्श हेतु टोल फ्री नम्बर -18001212830 पर सम्पर्क करें

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा टेलीकाउंसलिंग के माध्यणम से बच्चों को मनोवैज्ञानिक, सामाजिक सहायता प्रदान करने के लिए योग्य और प्रशिक्षित विशेषज्ञों, परामर्शदाताओं का एक नेटवर्क संवेदना बनाया गया है। संवेदना (18001212830) बच्चों द्वारा अनुभव किये गये चिंता, भय और अन्य मनोवैज्ञानिक, सामाजिक मुद्दों का समाधान किया जा सके। इसलिए परीक्षा की अवधि में टोल फ्री नम्बर- 18001212830, जारी किया गया है। इस टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क कर विद्यार्थी विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त कर सकते है।

GTM Kit Event Inspector: