scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

5 एकड़ शासकीय भूमि कराई अतिक्रमण मुक्त

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

ग्राम खजूरी कला में स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 720/2, रकबा 5 एकड़ शासकीय भूमि को 4 अतिक्रमणों द्वारा गेहूं की फसल बोकर किए गए अतिक्रमण को न्यायालय तहसीलदार एमपी नगर में पारित आदेश के तारतम्य में एसडीएम एमपीनगर श्री एल.के. खरे के निर्देशन में तहसीलदार एमपीनगर श्री सुनील वर्मा, नायब तहसीलदार अनामिका सर्राफ, थाना प्रभारी बिलखिरिया कुंवर सिंह मुकाती, अतिक्रमण शाखा प्रभारी नगर निगम श्री प्रीतेश गर्ग द्वारा बुधवार को 2 जेसीबी के माध्यम से हटाया गया।

कार्यवाही में राजस्व विभाग, नगर निगम, पुलिस विभाग, महिला बाल विकास कर्मचारी उपस्थित रहे। शासकीय भूमि को महिला बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री रामगोपाल यादव को शासकीय बिल्डिंग के निर्माण के लिए कब्जा सौंपा गया। शासकीय भूमि का बाजार मूल्य लगभग 25 करोड़ रुपए है।

GTM Kit Event Inspector: