scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

थाना सांईखेड़ा पुलिस द्वारा बसो एवं वाहनो की चेकिंग कर की चलानी कार्यवाही

Scn News India

sai 5

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

थाना सांईखेड़ा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए बरसात के मौसम में यात्री वाहन तथा मालवाहक वाहनों की फिटनेस की सघनता से चेकिंग की गई एवं वाहनो के दस्तावेजो जैसे फिटनेस, परमिट एवं इश्योरेशं, पीयूसी, लाईसेंस एवं अन्य दस्तावोजो की जांच की गई तथा वाहन चलाको को यातायात नियम संबंधी जानकारी से अवगत कराया एवं थाना क्षेत्रांतर्गत संचालित स्कूल बसो का भी निरीक्षण किया गया एवं बसो के दस्तावेजो को चेक कर सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाए चेक की गई एवं बस चालको को सावधानी पूर्वक एवं यातायात नियमो का पालन करने संबंधी निर्देश दिये गये । उक्त कार्यवाही की दौरान थाना सांईखेड़ा से निरी मुकेश ठाकुर, प्रआर. 485 रामानंद, 391 बलवीर मर्सकोले, 282 रविन्द्र नागले, आर. 603 विनोद साहू एवं सैनिक 284 चंद्रभान उपस्थित थे ।

WhatsApp Image 2024 07 29 at 21.58.01 87b89ac2 WhatsApp Image 2024 07 29 at 21.58.00 dd1d1cad