scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

गुप्ता मॉल के बेसमेंट में पार्किंग के बजाय चल रही थी दुकान प्रशासन की बड़ी कारवाही मॉल हुआ सील

Scn News India

mal

विशाल भौरासे की रिपोर्ट।
मध्यप्रदेश के बैतूल नगर में गुप्ता माल को नपा और प्रशासन की संयुक्त टीम ने फायर सेफ्टी आडिट न होने और बेसमेंट का पार्किंग के बजाय व्यवसायिक उपयोग करने पर सोमवार शाम को सील कर दिया है। नगर की प्रमुख सड़कों पर जाम लगने की समस्या का प्रमुख कारण बड़े शापिंग माल, दुकानों और होटलों में पार्किंग स्थलों का उपयोग न करना पाया गया है। इसे देखते हुए अब प्रशासन और पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। 

WhatsApp Image 2024 07 29 at 21.47.19 8fcd8ac4
यातायात व्यवस्था सुधारने कड़ी कार्रवाई :
नगर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के द्वारा कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। यातायात पुलिस के द्वारा बेसमेंट का अन्य कार्य में उपयोग करने वालों को नोटिस जारी कर दिए गए थे। इसके बाद भी व्यापारियों के द्वारा बेसमेंट में पार्किंग प्रारंभ नहीं की गई।प्रशासन ने अब कठोर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।गंज क्षेत्र में ही कई होटलों, किराना दुकानों और कपड़े की दुकानों में फायर सेफ्टी नही है। कई दुकानों के पास नगर पालिका से स्वीकृत नक्शे में पार्किंग के लिए बेसमेंट दिखाया तो गया है लेकिन उसका उपयोग दुकान के लिए किया जा रहा है। ऐसी दुकानों को चिन्हित कर पार्किंग के लिए जगह निकाली जानी चाहिए।

WhatsApp Image 2024 07 29 at 21.47.20 99280825