scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

रविंद्र ठाकुर(सिसोदिया) बने मध्यप्रदेश के प्रधानमंत्री जनकल्याण युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष

Scn News India

 

babuji

ब्यूरो रिपोर्ट 
प्रधानमंत्री जनकल्यनकारी युवा मोर्चा मध्य प्रदेश के नये उपाध्यक्ष के रूप मैं रविंद्र ठाकुर (सिसोदिया) को नियुक्त किया गया ।रविंद्र ठाकुर अपनी नेतृत्व क्षमता और राजनीतिक समझ के कारण बन गए लोकप्रिय राजनेता।मोस्ट हैंडसम अभिनेता और राजनेता मैं भी उनका नाम आता है । रवीन्द्रजी एक उच्च शिक्षित है उन्होंने बी एस सी, जरनलीसम, पी जी डि सी ए, एल एल बी, एम बी ए ये शिक्षण किया हुवा है ।रविंद्र ठाकुर युवाओं में काफी पॉपुलर हैं। पहली बार ही राजनीति मे कदम रखा और रविंद्र ने दिग्गज को मात देकर एहितासिक जीत भी हासिल की साथ अपनी जनता के लिए भी उनके बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना और निराकरण करवाना इसी लिये जनता का काफी प्रेम इन्हे मिलता है।इसके साथ ही फिल्मी दुनिया मे भी रविंद्र ने कई मुकाम हासिल किये है

WhatsApp Image 2024 07 30 at 12.32.41 5cf5fdfd WhatsApp Image 2024 07 30 at 12.32.41 60fc960b