सारणी पुलिस द्वारा बसो एवं वाहनो की चेकिंग कर की चलानी कार्यवाही
भारती भूमरकर
थाना सारणी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए यात्री वाहन तथा मालवाहक वाहनों की फिटनेस की सघनता से चेकिंग की गई एवं वाहनो के अन्य दस्तावेज जैसे रजिस्ट्रेशन, परमिट, इश्योरेशं, पीयूसी, लाईसेंस एवं अन्य दस्तावोजो की जांच की गई साथ ही टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहनो के दस्तावेज भी चेक किए गए एवं थाना क्षेत्रांतर्गत संचालित स्कूल बसो को भी चेक किया गया एवं बसो के दस्तावेजो को चेक कर सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाए चेक की गई एवं बस चालको को सावधानी पूर्वक एवं यातायात नियमो का पालन करने संबंधी निर्देश दिये गये । 08 टू व्हीलर वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्रवाई कर 2400/ रुपए जुर्माना वसूला गया।