scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

आरोपियों को बचाने का प्रयास,कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवाए – कलेक्टर से शिकायत

Scn News India

sury 8

ब्यूरो रिपोर्ट 

भैंसदेही तहसील के ग्राम आमला निवासी आवेदक श्री वासुदेव द्वारा अपनी शिकायत में राजेश लोखंडे, गंगाधर लोखंडे एवं अन्य के विरूद्ध मारपीट किए जाने की शिकायत करते हुए लेख किया कि झल्लार पुलिस द्वारा आरोपियों को बचाने का किया जा रहा है। आरोपियों के विरुद्ध कुल्हाड़ी से मारपीट का गंभीर अपराध दर्ज ना करते हुए मामूली धारा लगाई गई और आवेदकों से कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवाए और उल्टा शिकायतकर्ता देवेन्द्र और राजेश आत्मज वासुदेव को जेल में बंद करवा दिया गया है। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रकरण प्रेषित किया है।